एफएनएन, बरेली : यूथ पावर वेलफ़ेयर समिति के के नेतृत्व में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 12 जनवरी 2021 को आने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस से पूर्व नगर निगम रोड स्थित स्वामी जी के पार्क की साफ़ सफ़ाई व रंगाई पुताई साथ सौन्दर्यकरण कराने की माँग की गई, ताकि शहरवासी साफ़ सुथरे पार्क में युवा दिवस मना सकें। साथ ही शहर के सभी पार्क जो देश की महान व्यक्तित्वों की स्मृति में बने हैं उनको स्मार्ट सिटी में सम्मिलित करने औऱ निरंतर साफ़ सफ़ाई व्यवस्था का ध्यान रखने की भी माँग की गई।
इस मौके पर अंकित मक्कड़ (महामंत्री), शिवम् सक्सेना, रोनक जोली, तनवीर खान , मो. सैफ़ ,पवन शर्मा आदि साथी मौजूद रहे।
यूथ पावर वेलफेयर समिति ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES