Friday, January 23, 2026
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरुद्रपुर में निकली अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा, विधायक शिव...

रुद्रपुर में निकली अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा, विधायक शिव अरोरा बोले- 22 जनवरी का दिन होगा ऐतिहासिक

  • चारो ओर जयश्रीराम के नारों की गूंज सुनाई दी

एफएनएन, रुद्रपुर : आज अयोध्या निर्माधीन श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश यात्रा शिशु मंदिर से प्रारंभ हो डीडी चौक होते हुए दुर्गा मंदिर पांच मन्दिर के लिये प्रस्थान की, जिसमे बड़ी संख्या में मात्र शक्ति कलश लेकर यात्रा में शामिल हुए तो वही जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूँजता नजर आया वही कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा भी शामिल हुए उन्होंने कहा करोड़ो रामभक्तों का 500 वर्ष की तपस्या अब राम मंदिर के रूप में अपना आकार ले रही है पूरे देश मे उत्साह का माहौल हैं कि प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अब बनकर तैयार हैं।

 

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

तो वही 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा जिसका पूरा देश साक्षी बनेगा उसके निमित आज रुद्रपुर नगर में अक्षत कलश यात्रा आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त भगवा ध्वज फहराते हुए मुख्य स्थानों पर निकले तो वही जगह जगह पूजित अक्षत के दर्शन करने लोगो की भीड़ उमड़ी जो दर्शाता है कि भारत के घर घर मे प्रभु श्री राम के प्रति असीम आस्था है। 22 जनवरी का वह क्षण ऐतिहासिक होगा जब प्रभु श्री राम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व साधु संतों की उपस्थिति में मन्दिर में विराजमान होंगे। जिसको लेकर भव्य तैयारी जोर शोर से चल रही है

विधायक शिव अरोरा ने बताया वही पूजित अक्षत अब पूरे रुद्रपुर में हर जगह जगह जाएगा जिससे सभी रामभक्त इसके दर्शन कर सके, क्योंकि राममंदिर निर्माण में देश के हर रामभक्त नागरिक ने अपनी क्षमता अनुसार अपनी समर्पण निधि दी है , आज कि यह कलश यात्रा से पूरे रुद्रपुर में भक्तिमय वातावरण नजर आया ।

इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता,पूर्व मेयर रामपाल, अनिल चौहान, भारतभूषण चुघ, किरण विर्क, मानस जायसवाल, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, सुनील ठुकराल, शालनी बोरा, महि सकलानी, शम्मी गुप्ता, रजनी रावत, धीरेश गुप्ता, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, योगेश वर्मा, विराट आर्य, बिट्टू शर्मा, बिट्टू चौहान, कविता सागर, चन्द्रसेन कोली, तरुण दत्ता, शैलेन्द्र रावत, मदन दिवाकर, प्रमोद शर्मा, आदेश भरद्वाज, राजेन्द्र राठौड़, शंकर विश्वास, वेद ठुकराल मनोज मित्तल, हिमांशु शुक्ला व अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments