भारत समेत दुनिया भर के करोड़ों डाटा यूजर्स 11-12 दिसंबर की रात घंटों रहे परेशान
फ्रंट न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली/Problem in Uploading to Facebook, WhatsApp & Instagram: भारत समेत दुनिया भर के इंटरनेट डाटा यूजर्स 11-12 दिसंबर 2024 के बीच रात फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे विश्व प्रसिद्ध एप्स की कई घंटे तक लॉगइन login नहीं कर पाए। सर्वाधिक उपयोग में आने वाले इन तीनों एप्स के सर्वर डाउन होने की चौंकाने और चिंतित खबरें भारत, अमेरिका समेत तमाम देशों से सामने आई हैं।
मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप यूजर्स के बीच इन तीनों अत्यधिक लोकप्रिय एप्स को लॉग-इन करने, पोस्ट देखने और मैसेज नहीं कर पाने की वजह से भारी हड़कम्प मचा हुआ है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई जगहों से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में भी भारी दिक्कतों की लेटेस्ट रिपोर्ट्स आ रही हैं।
बुधवार रात 10:58 बजे के आसपास फेसबुक पर समस्याओं की रिपोर्ट्स आनी शुरू हुईं। फेसबुक लॉग इन करने और पोस्ट अपलोड करने में दिक्कतें थीं और मौजूदा पोस्ट्स भी अपडेट नहीं हो पा रही थीं। मेटा के ही स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम को भी ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ा।
आते रहे एक ही तरह के मैसेज
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर की है, तो वहीं कुछ यूजर्स ने दूसरे यूजर्स से पूछा है कि क्या उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स लोड नहीं हुए। कई जगहों पर एरर मैसेज भी दिखाई दिए हैं। एक्सपर्ट्स ने अपने पासवर्ड बदलने की भी सलाह दी है। ब्लूस्काई, एक्स और रेडिट पर रिपोर्ट से पता चलता है कि कई लोगों को लॉगइन करने पर एक ही मैसेज दिखाई दिया।
डाउनडिटेक्टर पर आईं रिपोर्ट
यह जरूर है कि Facebook पर लॉग-इन करने पर “हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं” जैसा मैसेज दिखाई दिया है। डाउनडिटेक्टर पर भी फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए रिपोर्ट्स देखी गई हैं। हालांकि कई यूजर्स ने काफी देर तक दिक्कतों से जूझने के बाद उनका फेसबुक अकाउंट login लॉग-इन हो जाने की संतोषजनक खबरें भी सार्वजनिक की हैं।
कई घंटे से इन तीनों सर्वाधिक लोकप्रिय एप्स की सेवाएं बाधित चलने के बावजूद 11-12 दिसंबर की आधी रात बाद तक भी फिलहाल इनके वै्विक नियंत्रक META (मेटा) की ओर से कोई भी संतुष्टिकारी बयान या सफाई सामने नहीं आई थी।
Global छीछाल्दर पर आधी रात बाद जागा META, आया Clarification
हालांकि, रात तीसरे पहर मेटा ने एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि वह वैश्विक आउटेज से अवगत है और कहा कि हम व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्वर की कुछ ही देर में पुनर्बहाली की दिॆशा में बहुत तेजी से काम कर रहे हैं।
मेटा ने अपने ताजे बयान में माना, “हमें पता है कि तकनीकी समस्या के कारण कुछ उपयोगकर्ताओं की हमारे ऐप्स तक पहुंचने की क्षमता प्रभावित हो रही है। हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं।”
इसी साल मार्च और दो साल पहले अक्तूबर में भी घंटों रही थी ऐसी ही problem
बहरहाल, भारत समेत दुनिया भर के करोड़ों डाटा उपभोक्ता इन तीनों एप्स के घंटों बाधित रहने से बुरी तरह प्रभावित अवश्य हुए हैं। इंस्टाग्राम डाउनडिटेक्टर पेज पर 70,000 से अधिक और फेसबुक डाउनडिटेक्टर पेज पर 100,000 से अधिक ऐसी रिपोर्टें आई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च में भी ऐसी ही बड़ी समस्या से दुनिया भर में डाटा यूजर्स को कई घंटों तक जूझना पड़ा था। इस प्रॉब्लम की वजह से उस वक्त भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स का संचालन कई घंटे ठप रहा थे। इतना ही नहीं, अतीत में थोड़ा और पीछे झांकें तो META मेटा को अक्टूबर 2022 में भी इंस्टाग्राम और फेसबुक को प्रभावित करने वाली एक बड़ी problem या outage को भी झेलना पड़ा था।