Wednesday, December 4, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडझगड़ती थी पत्नी, इसलिए गला रेतकर मार डाला

झगड़ती थी पत्नी, इसलिए गला रेतकर मार डाला

  • चाचा के साथ मिलकर पति ने दिया घटना को अंजाम
  • खटीमा के बानूसी गांव में दिया गया वारदात को अंजाम

एफएनएन, खटीमा : यहां बानूसी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक युवक ने अपने चाचा के साथ मिलकर पत्नी को इसलिए मार डाला क्योंकि वह उझसे झगड़ा करती थी। बाजार ले जाने के बहाने उसने पत्नी का गला रेत दिया और लाश को जंगल में फेक दिया। पूछताछ में पुलिस ने इस घटना से पर्दा उठाने का दावा किया है। मृतका का मायका गदरपुर के भोला कॉलोनी में बताया गया है।

 

बाजार ले जाने के बहाने दिया घटना को अंजाम

28 वर्षीय डिंपल सोमवार सुबह घर से बच्चे का कपड़ा लाने बाजार निकली। देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो उसकी मां ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस को घर के पास लगे सीसीटीवी से सुराग मिले। डिंपल का पति नीरज ही उसे बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखाई दिया। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताश की तो पूरा घटनाक्रम सामने आ गया। उसने हत्या की बात स्वीकार ली। बताया कि अपने चाचा के साथ मिलकर उसने सोमवार को ही डिम्पल की गला रेतकर हत्या कर दी थी औऱ शव को बग्गा चौवन के जंगल में फेंक दिया था। शव बरामदगी के लिए पुलिस जंगल छान रही है। नीरज के पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी उससे झगड़ा करती थी जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments