एफएनएन,अलीगढ़:के अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा कौडियागंज में करीब एक महीने पूर्व रात के समय घर के अंदर सो रहे व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। खुलासे में पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ही अपने पति को मौत के घाट उतारा था। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। क्षेत्राधिकारी बरला अभय कुमार पांडे ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि कस्बा कौडियागंज निवासी बाबुद्दीन पुत्र नजीर की बीते 14 अगस्त को उसी के घर के अंदर हत्या हो गई थी। पूछताछ में महिला ने खोला राज
जिसमें मृतक की पत्नी भी शक के घेरे में आ गई। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। मृतक बाबुद्दीन की पत्नी समा ने हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया है कि उसका पति नशे का आदी था। नशे की हालत में वह उसे काफी प्रताड़ित करता था।जिससे अब वह पीड़ा सहन नहीं कर पा रही थी। घटना वाली रात में भी पति ने उसके साथ तीन बार मारपीट की थी। इसी से उत्तेजित होकर नशे में धुत हुए पति के पहले उसने एक रस्सी से पैर बांध दिए और फिर घर में रखे हसिया से पति के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने बाबुद्दीन की हत्या का खुलासा होने के बाद हत्यारोपी महिला की निशादेही पर आला कत्ल हसिया बरामद कर आरोपी महिला समा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर रामवकील सिह, उपनिरीक्षक रूणित तोमर, कास्टेव विमलेश कुमार, महीपाल सिंह, मोनू कश्यप मौजूद रहे।
पत्नी ने पति को दी मौत, पैर बांधकर हसिया से किए कई बार
RELATED ARTICLES