एफएनएन, जसपुर : घर खर्च के लिए पैसे मांगने पर पति ने पत्नी के सिर में जोर से डंडा मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। सीओ औऱ कोतवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया।मोहल्ला नई बस्ती नहर पार निवासी सनाउल्लाह और उसकी पत्नी का खर्चे के पैसे मांगने को लेकर झगड़ा हो गया और आपस में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सनाउल्लाह ने अपनी पत्नी रुखसाना 30 वर्ष की पीट-पीटकर सिर में डंडा मार के हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया । मोहल्ले वासियों ने बताया कि मृतिका खर्चे के लिए अपने पति से पैसे मांगती थी जिसको लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था । उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व सनाउल्लाह की पत्नी का निधन हो गया था और उसने मृतका रुखसाना से दूसरा निकाह किया था , जिससे एक 2 वर्ष का पुत्र भी है। वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी । सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मृतका को उसके पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल कर घर में ताला लगा दिया था, जिसकी शिकायत मृतका ने पुलिस से की थी। पुलिस ने मृतका के पति सनाउल्लाह के विरुद्ध धारा 151 की कार्रवाई कर उसे जेल भेजा था । उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।