- सल्ट के तल्ला बिरल गांव में हुई घटना
एफएनएन, अल्मोड़ा : सल्ट ब्लॉक के तल्ला बिरल गांव में घास काट रही एक महिला हमलावर होने पर गुलदार से भिड़ गई। शोर होने पर और महिलाएं भी दरांती लेकर आ गईं, ऐसे में गुलदार को भागना पड़ा। तीन चार मिनट तक महिलाओं की गुलदार से भिड़ंत हुई। घटना कालीगाढ़ ग्राम पंचायत के तोक तल्ला बिरल की है। यहां की निवासी प्रताप सिंह की पत्नी मधुली देवी सोमवार शाम गांव से कुछ दूर घास काटने गई थी। मधुली देवी मेढ़ के करीब पहुंची ही थी कि वहां घात लगाए बैठा गुलदार झपट गया। मधुली देवी बगैर हिम्मत हारे गुलदार से भिड़ती रही। शोर मचाने पर अन्य महिलाओं ने दराती से बचाव कर मधुली देवी को छुड़ा लिया। उसके चेहरे, गर्दन व बाह पर नाखून के गहरे निशान हैं। उसे अस्पताल ले जाया गया है।