एफएनएन, रुद्रपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को मन की बात के 100वे एपिसोड को लेकर रुद्रपुर में भी बड़ी तैयारियां की गई हैं। आज नगर निगम सभागार में मेयर रामपाल सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने प्रेस वार्ता बुलाकर पत्रकारों के समक्ष तैयारियों को रखा। उन्होंने बताया जिले में 776 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के लिए लोगों में बड़ी उत्सुकता रहती है, इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस बार भी संबोधन में कुछ नया शामिल करने वाले हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री की मन की बात को देखें। कमल जिंदल ने कहा कि एपिसोड को देखने के लिए जिम्मेदारियों का निर्धारण कर दिया गया है और युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के लिए तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीकांत राठौर, जिला महामंत्री अमित नारंग , पार्षद सुशील चौहान, वरिष्ठ नेता डॉ शाह खान राजशाही, उत्तम दत्ता, मयंक कक्कड़, गजेंद्र प्रजापति आदि मौजूद थे।