Saturday, August 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीपाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने स्टूडेंट की जूतों से की...

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने स्टूडेंट की जूतों से की पिटाई तो फूटा Chinmayi Sripaada का गुस्सा, बोलीं- ‘यह भयानक है’

एफएनएन,नई दिल्ली: ‘ओ रे पिया’, ‘जरूरी था’ और ‘बोल ना हल्के हल्के’ जैसे कई बॉलीवुड गानों को अपनी आवाज दे चुके पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) एक वीडियो के चलते विवादों में आ गये हैं।

छात्र को राहत ने बुरी तरह पीटा

अपनी जादुई आवाज के लिए दुनियाभर में मशहूर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में वह किसी शख्स को बुरी तरह जूतों से मारते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, राहत जिसे पीट रहे थे, वह उनका नौकर था। बाद में खुद सिंगर ने खुलासा किया कि वह शख्स उनका शागिर्द यानी छात्र था।

राहत फतेह अली खान पर बरसीं बॉलीवुड सिंगर

भले ही राहत फतेह अली खान ने अपनी गलतियों की माफी मांग ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। ‘तेरे बिना’ सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripaada) ने भी पाकिस्तानी सिंगर की क्लास लगाई है और उनकी हरकतों को भयानक बताया है। चिन्मयी ने स्टूडेंट को पीटते हुए राहत फतेह अली खान का वायरल वीडियो अपने एक्स पर रीशेयर किया है।

 

इस क्लिप के साथ चिन्मयी ने ट्वीट कर लिखा, “कुछ ऐसे लोग पब्लिक के सामने सज्जन और मृदुभाषी की तरह व्यवहार करते हैं, लेकिन कोई नहीं जानता है कि वे इस तरह की अमानवीय व्यवहार भी कर सकते हैं। अगर पहले कैमरे मौजूद होते तो शायद जिन्हें हमने महान का दर्जा दिया है, उनमें से ज्यादातर लोगों का असली चेहरा पब्लिक में उजागर हो गया होता। भयानक।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments