Sunday, July 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडपिथौरागढ़ के पास खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, पांच घायल

पिथौरागढ़ के पास खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, पांच घायल

एफएनएन, पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ से चम्पावत को जा रहा पिकप वाहन पिथौरागढ़ से लगभग सात किमी दूर जामिरखेत के एक्वा पैराडाइज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार सात लोगों में से दो की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

मंगलवार सुबह वाहन टनकपुर -तवाघाट हाईवे में पिथौरागढ़ की तरफ से चम्पावत जा रहा पिकप वाहन संख्या यूपी 21 सीएन 6767 एक्वा पैराडाइज के पास सड़क पर पलटने के बाद खाई में गिर गया। वाहन में सवार रब्बानी 25 वर्ष पुत्र इस्लाम निवासी लालपुर मुरादाबाद उत्त्तर प्रदेश और सुभान 28 वर्ष पुत्र दुलारी निवासी फतेहपुर मुरादाबाद की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु को गई ।

वाहन में सवार मुनासिब पुत्र मुस्लिम 22 वर्ष निवासी खरंजा फतेहपुर मुरादाबार , नाजिम 24 वर्ष पुत्र यामीन निवासी अलाहदापुर अलीगढ़ यूपी, मोबिन 35 वर्ष पुत्र यामीन निवासी बहेड़ी थाना भोजपुर बरेली यूपी, वसीम 32 वर्ष पुत्र दूलाहजी निवासी खरंजा फतेहपुर मुरादाबाद , इमरान 27 वर्ष पुत्र हबीब अहमद निवासी पागबड़ा मुरादाबार यूपी गंभीर घायल हो गए । मुनासिब और नाजिम की स्थिति बेहद गंभीर होने से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। तीन घायल जिला अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस , एसडीआरएफ ,फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।वाहन में सवार सभी लोग उत्त्तर प्रदेश के मुरादाबाद ,बहेड़ी और अलीगढ़ के हैंं। ये लोग पुराने कपड़ों से कंबल आदि बनाने का कार्य करते हैं। पुराने कपड़ों के लिए धारचूला गए थे वापसी में मंगलवार को पिथौरागढ़ से चम्पावत को जा रहे थे। पिथौरागढ़ से लगभग सात किमी दूर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments