एफएनएन,रुद्रपुर : वरिष्ठ पत्रकार डीके द्विवेदी का आज प्रातः लंबी बीमारी के उपरांत निधन हो गया। उनके निधन का समाचार पाते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम पत्रकार संगठनों से जुड़े लोगों व राजनैतिक तथा सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके आवास पहुंचकर गहरा शोक जताया। पत्रकार द्विवेदी पिछले लंबे अरसे से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में उपचार चल रहा था।
जहां आज प्रातः उनका निधन हो गया। वह मूल रूप से समीपवर्ती गांव भगवानपुर के रहने वाले थे और उनके परिवार में दो बेटियां हैं ,उनके निधन से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । श्रमजीवी पत्रकार संगठन एवं तमाम पत्रकारों के संगठन से जुड़े लोगों ने उनके आवास पहुंचकर शोक जताया, उनकी शव यात्रा आज दोपहर भगवानपुर से चलकर जाफरपुर पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।