- भारतीयों कंपनियों ने वैक्सीन उत्पादन के लिए RDIF से की बात
एजेंसी: रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक वी में कई भारतीय कंपनियां रूचि ले रही हैं। भारतीय कंपनियों ने रसियन डायरेक्टर इंवेस्टमेंट फंड से कहा है कि वो वैक्सीन के फेज वन और फेज-टू के क्नीनिक्ल ट्रायल से जुड़ी जानकारियां उन्हें मुहैया कराएं।
बता दें कि आरडीआईएफ रूस की पूंजी मुहैया कराने वाली कंपनी है। इसी कंपनी ने कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी के रिसर्च और ट्रायल की फंडिंग की है। इसके पास ही इस वैक्सीन की मार्केटिंग और एक्सपोर्ट का अधिकार है। वैक्सीन वी दुनिया की पहली रजिस्टर्ड कोरोना वैक्सीन है। अगर भारतीय कंपनियों की इस कंपनी से बात आगे बढ़ती है तो भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन हो सकता है। इस वैक्सीन का इस्तेमाल निर्यात और घरेलू उपयोग के लिए किया जा सकता है। मास्को में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने ये जानकारी रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक को दी है।