एफएनएन, देहरादून: मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगल और बुधवार को उत्तर काशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है।
निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में भी कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार 11 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में बारिश हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरने का भी अनुमान है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश और बर्फबारी से अधिकतम व न्यूनतम तापमान पर असर पड़ेगा। इस दौरान दिन और रात के तापमान में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरा भी देखा जा सकता है।