
एफएनएन, किच्छा : उत्तरांचल मुस्लिम युथ मोर्चा ने प्रतिभाशाली सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर नगर के छात्र छात्राओं एव सामाजिक कार्यकर्ताओ का सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है इस अधिकार के तहत कन्याओं का शिक्षित होना वर्तमान परिदृश्य में नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर सम्मान पाने वालों में दसवीं के छात्र कपिल जोशी, दीक्षा बिस्ट, पल्लवी अधिकारी, ओजस्वी जोशी, मुस्कान, अभिलाषा जीना, निम्मी अर्शी गाबा, हिमांशी सिंघल, मुहम्मद रेहान, सोनम राठौर, समीक्षा, ज़रा सैफी, मुहम्मद समीर, ज़ैनब मलिक, आदित्य यादव, एवम बारहवीं के छात्र राहुल बिस्ट, लक्ष्मी ग्रोवर, आर्यन सिंह, भावना सिंह, आयुष बिस्ट, आदित्य अरोरा, जिया कार्की, प्रियांका नेगी, शगुन, आशुतोष जोशी, अनामिका, मुहम्मद फ़ैज़, तहरीम फातिमा, नाज़िया बी, तिशा कार्यांनी, अज़रा अंसारी, एवम नीट के 2 बच्चों तनीषा सिंघल एवम कुशाग्र सक्सेना को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ यूनिवर्सिटी के हेड डाक्टर अब्बास नय्यर, पूर्व स्वास्थ मंत्री माननीय विधायक तिलक राज बेहड़, लखनऊ के वरिष्ट पत्रकार सय्यद बिलाल नूरानी, डाक्टर नुजहत फातिमा, डाक्टर यासिर जमाल, वरिष्ट कांग्रेसी नेता राजेश प्रताप सिंह, मोर्चे के संरक्षक खालिद इक़बाल, सरवर हुसैन, इमरान कादरी, सय्यद शाहबाज़ अहमद, अकरम खान, डाक्टर राहुल शफ़ीक़ अंसारी, शमसुद्दीन एहतेशाम जमाल, जितेंद्र सिंह संधू, अकरम खान, एन यू खान, जावेद मालिक, मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दानिश इक़बाल अहमद ने और संचालन जावेद मलिक ने किया कार्यक्रम में उम्मीद ब्लड के अकरम खान खान, गुफरान खान, कोच अरमान को उनकी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। नालन्दा स्कूल के रगुल विष्ट 98.4% मार्क्स के साथ 12वी और 10th कपिल जोशी 97.6% के साथ टॉप रहे।