एफएनएन, देहरादून: सूबे में फारेस्ट गार्ड भर्ती मामले पर एक बार फिर राजनीति गरमाने लगी है। दरअसल इस मामले में न SIT जांच का परिणाम सामने आ पाया है और न भर्ती परीक्षा का परिणाम। इधर बेरोजगार अधर में लटके हैं। कांग्रेस की यूथ विंग ने भर्ती रद्द कर नए सिरे से कराने की मांग को लेकर मंगलवार को सचिवालय कूच का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार के प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के सीनियर लीडर भी मौजूद रहेंगे।
आठ महीने बाद भी कन्फ्यूजन
बता दें कि उत्तराखंड वन विभाग में सालों बाद 2017 में फारेस्ट गार्ड के 1218 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी लेकिन, हर बार कोई न कोई पेंच फंसता रहा। आखिरकार इस साल फरवरी महीने में एग्जाम हुए लेकिन पेपर लीक होने से मामला एक बार फिर लटक गया। इसके बाद सरकार ने एसआईटी जांच बैठाई और शेष उन सेंटरों पर जहां पेपर लीक होने का मामला सामने नहीं आया था रिजल्ट घोषित करने की बात कही गई थी. इस बात को भी आठ महीने बीत गए। न एसआईटी जांच का परिणाम सामने आ पाया और न भर्ती परीक्षा का परिणाम. बेरोजगार अधर में लटके हैं। कांग्रेस अब इसे मुददा बनाकर मंगलवार 13 अक्टूबर से सचिवालय में हल्ला बोलने जा रही है।