Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड : प्रतियोगी परीक्षाओं को लगा झटका, चुनाव संपन्न होने तक राज्य...

उत्तराखंड : प्रतियोगी परीक्षाओं को लगा झटका, चुनाव संपन्न होने तक राज्य में कोई नई भर्ती नहीं

एफएनएन, देहरादून : निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब विभागों में न तो कोई नया काम हो सकता और न ही चुनाव संपन्न होने तक राज्य में कोई नई भर्ती नहीं कराई जा सकती है। ऐसे में उन हजारों-लाखों युवाओं की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है जो भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार भर्ती एजेंसी उत्तराखंड कर्मचारी चयन आयोग (यूकेपीएससी), उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) समेत सहकारिता विभाग द्वारा ढाई से तीन हजार रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि इनमें से कई पदों पर भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित होनी बाकी है। बहरहाल यह तय है कि फिलहाल कोई परीक्षा अब राज्य में नहीं कराई जा सकती है। यूकेपीएससी से मिली जानकारी के अनुसार एक परीक्षा 23 जनवरी व दूसरी परीक्षा 30 जनवरी को प्रस्तावित की गई है। आचार संहिता में क्या कहा गया है यह जानने के बाद ही परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा। 23 और 30 जनवरी को भी दो परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। अन्य में फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

-कर्मेंद्र सिंह, सचिव यूकेपीएससी

अधिकांश पदों की जो विज्ञप्ति जारी की गई है, उनमें अभी अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। चुनाव आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा।

संतोष बडोनी, सचिव यूकेएसएससी

इन पदों पर निकली है भर्ती

  • मत्स्य विभाग में मत्स्य निरीक्षक के 28 पद

● विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अभियंता (जेई) 76 पद

● विभागों में सांख्यिकी, संगणक श्रेणी के 93 पद

● बीज परीक्षण सहायक के दो, फार्म पर्यवेक्षक का एक पद

● सहायक विकास अधिकारी/सहायक निरीक्षक वर्ग-2 के 6 पद

● गृह विभाग के तहत आरक्षी (नागरिक पुलिस), आरक्षी (पीएसी/आईआरबी), फायरमैन के 1521 पद

● उत्तराखंड सहकारिता विभाग व गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर के तहत राजकीय पर्यवेक्षक के 64 पद

● मुख्य अग्निशमन अधिकारी चार पद

● महिला कल्याण विभाग में अधीक्षिका का एक पद

● लोनिवि में सहायक भू-वैज्ञानिक (वैज्ञानिक शाखा)

● उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) 13 पद

● अपर निजी सचिव (महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल उत्तराखंड) एक पद

● उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 318 पद

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments