एफएनएन, देहरादून : प्रदेश में रैंकर्स भर्ती का परीक्षा परिणाम बदलेगा। जिन सवालों पर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, उन पर अब आयोग के विशेषज्ञों ने भी सहमति दे दी है। लिहाजा, इस बदलाव से मेरिट में भी बदलाव हो गया है, जिससे करीब 22 उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा करानी पड़ेगी।
प्रमोशन की रैंकर्स भर्ती परीक्षा प्रदेश में आखिरी परीक्षा है। इस तरह की परीक्षा बाद में नहीं होगी लेकिन यूकेएसएसएससी के पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा लटक गई थी। जिन चार सवालों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, उन्हें आयोग के विशेषज्ञों नही सही मान लिया है।
लिहाजा, इसी हिसाब से मेरिट में बदलाव हो गया है। करीब 22 अभ्यर्थियों के नाम रिजल्ट में शामिल हो गए हैं, जिनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी। इस भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा हुई थी। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन हुआ था। भर्ती के तहत लिखित परीक्षा, सर्विस के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट जारी होगी।
- इस वजह से बदलेगा रिजल्ट
- 10,500 पुलिसकर्मियों ने दी थी परीक्षा