Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड : ऑरेंज अलर्ट के बीच अधिकतर इलाकों में हुई बारिश, बदरीनाथ...

उत्तराखंड : ऑरेंज अलर्ट के बीच अधिकतर इलाकों में हुई बारिश, बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद

एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड के अधिकतर पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को तड़के से रुक-रुक कर बारिश हुई। इस वजह से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गया है।

  • कई पर्वतीय इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में राज्य के कई पर्वतीय इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

  • तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। राजधानी दून में अगले चौबीस घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

  • रानीपोखरी में जाखन नदी में वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही शुरू

रानीपोखरी में जाखन नदी में वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही हो रही है। लोक निर्माण विभाग नदी मार्ग को मजबूत बनाने में काम कर रहा है। बुधवार देर रात से यहां आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है। मार्ग शुरू होने से लोगों को राहत मिली है। बता दें कि रानीपोखरी में जाखन नदी का जल स्तर बढ़ने से वैकल्पिक मार्ग (काजवे) पर ह्यूम पाइप के ऊपर बनाई गई पुलिया बुधवार को क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद वैकल्पिक मार्ग पर एक बार फिर वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था। नदी में पानी बढ़ने से थानो बाइपास और घमंडपुर में भी यातायात अवरुद्ध हो गया था।

  • बाजपुर: कोसी नदी में बही मासूम बच्ची की खोजबीन जारी

सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र अंतर्गत कोसी नदी में बही मासूम बच्ची की खोजबीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है। बता दें कि मंगलवार शाम कोसी नदी में ट्रैक्टर पलटने से मां बेटी बह गई थी। बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी कर महिला का शव बरामद कर लिया था। जबकि मासूम बच्ची का अभी कोई पता नहीं चला है। गुरवार को भी एनडीआरएफ सहित अन्य टीमें बच्ची की तलाशी में जुटी है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments