Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeशिक्षाउत्तराखंड : यूकेपीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी

उत्तराखंड : यूकेपीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी

एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने  संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2021 के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों मे इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अपना प्रवेश पत्र उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीयन नंबर और जन्मतिथि आदि का प्रयोग करना होगा।

  • UKPSC JE Admit Card: इस तारीख को होगी परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2021 का आयोजन 7 मई, 2022 से लेकर 10 मई, 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा राज्यभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा की विषयवार तिथियां, परीक्षा केंद्र, उम्मीदवारों के रोल नंबर, परीक्षा का समय और परीक्षा से जुड़े विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार परीक्षा के दौरान इनका पालन करें। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखे कि प्रवेश पत्र परीक्षा का सबसे अहम दस्तावेज है।
  • UKPSC JE Admit Card: ऐसे चेक करें अपना प्रवेश पत्र? 

    उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं।

    2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

    3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

    4. अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।

    5. अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

    6. इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments