
एफएनएन, नई दिल्ली : बांग्लादेश में जुलाई विद्रोह के प्रमुख और इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी का जनाजा आज दोपहर करीब दो बजे संसद भवन से निकलेगा। जनाजे को देखते हुए बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़कने की आशंका बनी हुई है। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में आज अलर्ट है। हालात को देखते हुए भारतीय सीमा पर भी बीएसएफ अलर्ट है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने उस्मान हादी की मौत के चलते देश में एक दिन का शोक घोषित किया है। हादी का शव सिंगापुर से शुक्रवार शाम को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पहुंचा था ।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, उस्मान हादी के शव को ढाका विश्वविद्यालय की सेंट्रल मस्जिद के पास बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बराबर में दफनाया जा सकता है। हादी के सिर में बीते हफ्ते आज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। जिसके बाद से 6 दिनों तक हादी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। सिंगापुर में इलाज के दौरान गुरुवार को हादी की मौत हो गई थी, हादी की मौत की खबर के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी थी।
आपको बता दें हादी की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत होने के बाद एक बार फिर बांग्लादेश की राजनीति में उबाल और सड़कों पर बवाल तेज हो गया है। हादी की मौत पर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने का वादा किया है। हादी की मौत ने बांग्लादेश को एक बार फिर उथल-पुथल के दौर में खड़ा कर दिया है। हालफिलहाल बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है। भड़की हिंसा ने मीडिया संस्थानों को निशाना बनाया है।
वीडियो ढाका के द डेली स्टार के ऑफिस के बाहर से है, जिसे प्रदर्शनकारियों ने जला दिया था। शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक अहम नेता उस्मान हादी की मौत के बाद, बांग्लादेश में अशांति फैल गई , और राजधानी ढाका में दो अखबारों के ऑफिस में आग लगा दी गई। देश के दो बड़े अखबारों – द डेली स्टार और प्रोथोम आलो – की इमारतों को प्रदर्शनकारियों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया ।





