एफएनएन, हरिद्वार : यूपी सिंचाई विभाग की ओर से मंगलवार को हर की पैड़ी पर अचानक जल रोक दिया गया। जल करीब दो घंटे के लिए रोका गया। जिसके चलते हर की पैड़ी पर आए श्रद्धालुओं को बहुत ही कम जल में डुबकी लगानी पड़ी।
श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बिना सूचना के जल बंद करने को लेकर यूपी सिंचाई विभाग की इस हरकत पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विभाग ने श्री गंगा सभा को इसकी कोई जानकारी नहीं दी। वहीं, यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ का कहना है कि तेज बारिश की वजह से भीमगोड़ा बैराज के गेट कुछ देर के लिए बंद किए गए थे। जिसकी वजह से ऐसा हुआ, लेकिन हमनें कुछ ही देर में ही जल छोड़ दिया था।