- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यूपी में विधायकी का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से ऐसा फरमान जारी कियाजो चर्चा में आ गई
एफएनएन, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन के लिए मापदंड बनाने शुरू कर दिए हैं। यहां विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता को 11 हजार रुपए की रकम सहयोग राशि के नाम पर जिला कमेटी को देनी होगी। वहीं प्रदेश स्तर पर नामित किए गए संजय शर्मा और विजय बहादुर के पास भी जमा की जा सकती है। उसके बाद ही उनके पर्चे पर चर्चा होगी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तरफ से जारी प्रेस नोट में पूरी डिटेल दी गई आप भी देखें क्या है डिटेल और क्या है प्रत्याशी होने से पहले शर्त।