एफएनएन, किच्छा : कांग्रेसी नेता व कृषि उत्पादन मंडी समिति विवरण बोर्ड सदस्य मोहम्मद आरिफ को यूनियन बैंक की नगर शाखा द्वारा बेस्ट कस्टमर ऑफ़ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के मुंबई से पहुंचे जी एम प्रमोद कुमार गुप्ता व ब्रांच मैनेजर कंचन शर्मा ने बैंक के विगत 15 वर्षों से बेहतर रिश्तो को लेकर सम्मानित किया।
इस दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि मोहम्मद आरिफ द्वारा 15 वर्षों पूर्व शाखा में खाता खोला गया था, जिसके उपरांत से ही शाखा द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं सहित उनके प्रचार प्रसार के साथ आरिफ ने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाया, उन्होंने कहा कि किसी भी शाखा या बैंक की उन्नति में उसके ग्राहकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, उन्होंने शाखा से जुड़े समस्त व्यापारियों व ग्राहकों को आग्रह किया कि वह शाखा द्वारा दी जाने वाली समस्त योजनाओं का लाभ अवश्य लें इस मौके पर मुख्य रूप से शाखा कर्मचारियों के अलावा अनुराग प्रताप सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।