एफएनएन ब्यूरो, देहरादून। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर पूर्व निर्धारित तिथि नाै नवंबर को ही लागू होगी। सोमवार को राजधानी में रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी की आखिरी बैठक के बाद इस बाबत साफ संकेत मिले हैं।

भरोसमंद सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यूसीसी की नियमावली बनकर तैयार हो गई है। इसे अगले एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री धामी को सौंप दिया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में सीएम धामी भी कह चुके हैं कि उत्तराखंड में यूसीसी को इसी साल राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर नाै नवंबर को लागू कर दिया जाएगा। हालांकि पहले रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी द्वारा नियमावली का पेपर वर्क पूरा नहीं कर पाने की चर्चाओं के बीच इसका नौ नवंबर से लागू हो पाना मुश्किल ही लग रहा था।
बहरहाल, रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी की बैठक के बाद अब साफ कर दिया गया है कि नियमावली बनकर तैयार है। लिहाजा यूसीसी को पूर्व निर्धारित तिथि राज्य के स्थापना दिवस की रजत जयंती यानी 25वें वर्ष में नाै नवंबर को ही लागू किया जा सकता है। नौ नवंबर को यूसीसी लागू हुआ तो ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा।