एफएनएन, रुद्रपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्र एक्शन में हैं. एसएसपी मणिकांत मिश्र ने 9 निरीक्षकों के तबादले किये हैं. साथ ही 3 निरीक्षकों से कोतवाली का चार्ज वापस लिया है. इन तीन 3 निरीक्षकों से कोतवाली का चार्ज वापस लेते हुए उन्हें पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू को पीआरओ एसएसपी पुलिस कार्यालय से किच्छा कोतवाली प्रभारी बनाया गया है. किच्छा कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को पीआरओ पुलिस कार्यालय बनाया गया है. बाजपुर कोतवाल प्रवीन कोश्यारी को पुलिस कार्यालय रुद्रपुर, कोतवाली सितारगंज के कोतवाल नरेश चौहान को बाजपुर कोतवाली की कमान सौंपी गई है. साइबर सेल प्रभारी सुंदरम शर्मा को प्रभारी निरीक्षक सितारगंज की कमान सौंपी गई है.
खटीमा कोतवाल मनोहर दसौनी से कोतवाली का चार्ज वापस लेते हुए प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय बनाया गया है. निरीक्षक विजेंद्र शाह को पुलिस लाइन रुद्रपुर से कोतवाल खटीमा बनाया गया है. एसओजी प्रभारी संजय पाठक को गदरपुर कोतवाली की कमान सौंपी गई है. गदरपुर कोतवाली की कमान संभाल रहे जसवीर चौहान को एसओजी उधम सिंह नगर की कमान सौंपी गई है.





