ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक जो कि अपनी बुआ के घर आया हुआ था, छत से पैर फिसलने से पड़ोस के टिनशेड पर गिर गया। इसके चलते पड़ोस में रह रहे मां और बेटे ने युवक को चोर बताते हुए जमकर पीट दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में युवक की बुआ ने कोतवाली पुलिस पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, यह घटना जिला मुख्यालय रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की शांति विहार कॉलोनी की है। जहां लखनऊ निवासी मोहित अपनी बुआ के घर आया था। इसी बीच खाना खाने के बाद वह छत पर फोन पर बात करते हुए टहल रहा था। इस दौरान अचानक मोहित का पैर फिसल गया और वह पड़ोस की किचन की टिनशेड पर गिर गया। इसके चलते टिनशेड पूरी तरह से टूट गई। बताया गया कि टिनशेड बहुत ही पुरानी हो चुकी थी। इसके बाद पड़ोस के घर में रह रहे मां और बेटे समेत अन्य सभी सदस्यों ने मोहित को चोर बताते हुए लात, घूसों और डंडों से जमकर पीट दिया। इसमें गुस्साए पड़ोस वाले युवक को बेहोश होने तक मारते रहे। साथ ही उसे घसीटते हुए चोर बताकर सड़क पर फेंक दिया।
वहीं, युवक की हालत को गंभीर देखते हुए जब उसकी बुआ अस्पताल ले जा रही थी। तो आरोपी पड़ोसी गाड़ी के आगे खड़े होकर रास्ता रोकने लगे। ऐसे में उसकी बुआ ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसमें परिजनों का आरोप है कि संबंधित मामले में कोतवाली में शिकायत की मगर कार्रवाई नहीं की गई थी। इस के बाद मामले में एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है। इसके अतिरिक्त रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: फरीदपुर क्षेत्र में कोचिंग में दो छात्रों में मामूली विवाद, एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली





