एफएनएन, श्रावस्ती : यूपी के श्रावस्ती में सोमवार सुबह-सुबह भीषण हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दंपती और दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए हैं। मामला हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के रहमतू गांव के पास का है। सभी को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। फिलहाल मृतकों की पहचान कराने के प्रयास किया जा रहा है और साथ ही हासके के कारण की भी जांच की जा रही है।





