‘स्वामित्व योजना’, संपत्तियों पर ग्रामीणों को मिलेगा मालिकाना हक़
एफएनएन, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 11 अक्टूबर को ‘स्वामित्व योजना’ के तहत प्रापर्टी कार्ड का वितरण करेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी। इस योजना के तहत ग्रामीणों को अपनी संपत्ति का उपयोग वित्तीय संपत्ति के रूप में करना बताया जाता है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे शुरू होगा, इस मौके पर पीएम मोदी कई लाभुकों से भी बात करेंगे। पीएमओ के अनुसार, देशभर के 763 गांव के लाभार्थियों को इसका फायदा पहुंचेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के 2 गांव हैं।
क्या है ‘स्वामित्व’ योजना
इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने एक नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर ग्राम समाज से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी रहेगी और इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी भूमि की जानकारी आनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए पंचायती राज मंत्रालय ने ई ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से गांव की जमीन पर चले आ रहे विवादों से भी छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही विवादित जमीनों के मामले के निपटारे के लिए डिजिटल अरेंजमेंट भी राजस्व विभाग ने शुरू किया है। गांव के लोगों को इस योजना के माध्यम से अब बैंक से लोन मिलने में भी आसानी होगी। पीएम मोदी वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को प्रापर्टी कार्ड सौंपेंगे। योजना की शुरुआत के साथ, एसएमएस को फोन पर एक लाख से अधिक लोगों से जोड़ा जाएगा, जिसके माध्यम से वे संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।