एफएनएन, रुद्रपुर : पैरालंपिक में मनोज सरकार ने जापान के खिलाड़ी फ़्यूजिहेरा दाईस्युक को हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। जीत की खबर सुनते ही खेल प्रेमियों ने एक दूसरे को बधाई दी है। इंटरनेट मीडिया पर भी बधाई का दौर तेजी से चल रहा है। टोक्यो में चल रही पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने भी जान डाल दी है। अब तक कई मेडल भी जीत चुके हैं। एक सितंबर से पैरा बैडमिंटन मैच हो रहे हैं । इसमे एसएल-3 इवेंट में रुद्रपुर के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार भी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन प्रमोद भगत से मिली हार के बाद उन्होंने अपनी दावेदारी और मजबूती के साथ पेश की और यूक्रेन के एलेक्जेंडर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।
शनिवार की सुबह सात बजे मनोज का मैच ग्रेट ब्रिटेन के डैनियल बेथल के साथ हुआ। जिसमें बेथल ने मनोज को 21-8, 21-10 से हराया। अब मनोज का मैच कास्य पदक के लिए जापान के फ़्यूजिहेरा दाईस्युक के बीच खेला गया। जिसमें मनोज ने दो दोनो राउंड में बढ़त बनाया। पहले सेट में 22-20 से बढ़त और दूसरे सेट में 21-13 से जापान को हराकर कांस्य पदक जीत लिया है।