रील बनाने के चक्कर मे जोखिम में डाल दी जान, पुलिस ने दोनों का शांति भंग की आशंका में किया चालान
एफएनएन ब्यूरो, रुड़की-उत्तराखंड। सोशल मीडिया पर फाॅलोवर बढ़ाकर रातोंरात मशहूर होने की सनक में आजकल के बहुत से नौजवान खतरनाक स्टंट करके जान जोखिम में डालने से भी परहेज नहीं कर रहे है। रुड़की के कलियर में एक युवक ने अपने दोनों हाथ बंधवाए और उफनाई गंगनहर में कूद गया। उसका साथी पुल की रेलिंग पर खड़े होकर मोबाइल के कैमरे से वीडियो रील बनाता रहा। पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में दोनों का चालान कर दिय़ा है।
साहिल (22) निवासी तेलीवाला, कलियर और साहिब (24) निवासी कलियर गंग नहर के पुल पर इंस्टाग्राम के लिए वीडियो रील बना रहे थे। बताते हैं कि इनमें से एक ने अपने दोनों हाथ रस्सी से बंधवाए और उफनाई चल रही गंगनहर की काफी गहरी और तेज धार में कूद गया। साथी पुल की रेलिंग के ऊपर से इस खतरनाक स्टंट की अपने मोबाइल फोन से छोटी-छोटी कई वीडियो रील्स बनाता रहा। इन रील्स को इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया।
खतरनाक स्टंट देखने के लिए राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और शांति भंग की आशंका में दोनों का चालान भी कर दिया। इस दौरान दोनों पुलिस से माफी मांगते और गलती नहीं दोहराने की कसमें खाते भी देखे गए। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि दोनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।पुलिस ने दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट करा दिए हैं।
“स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर डाले तो होगी कार्रवाई
“पुलिस की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह इस प्रकार के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें। इससे छोटे बच्चों के दिमाग पर तो बहुत बुरा असर पड़ता ही है, युवाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कोई इस तरह के वीडियो डालता है तो पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। – प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, रुड़की”