
एफएनएन ब्यूरो, मीरगंज-बरेली। एक ठग ने मंगलवार को मीरगंज और धनेटा में दो सर्राफा कारोबारियों को सोने का बताकर नकली माल बेचने की कोशिश की। आईडी में नाम-पता अलग होने पर भेद खुल गया। ठग को पकड़कर थाने में पुलिस के हवाले कर दिया गया है। थाने में तहरीर भी दे दी गई है। हालांकि, सर्राफा मंडल नगर अध्यक्ष रामनरायन ने देर शाम बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो जाने पर तहरीर वापस ले ली गई है। पुलिस ने चेतावनी देकर युवक को छोड़ दिया है।

मीरगंज कस्बे में निकित कुमार गुप्ता की तहसील रोड पर अजय ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। मंगलवार दोपहर एक युवक अपने साथी के संग अजय ज्वैलर्स शॉप पर पहुंचा और दो चूड़ी, एक मांग टीका सोने का बताकर वजन तुलवाया और बेचने के इरादे से मोलभाव करने लगा। दुकानदार निकित कुमार ने गहनों को कसौटी पर चेक किया तो वे नकली निकले।
पूछने पर युवक ने अपना जो नाम बताया, उसकी आईडी चेक करने पर अलग निकला। इस पर शक गहरा गया। उधर, ठग का साथी मौका पाकर भाग गया। व्यापारी निकित ने ठगी की कोशिश की सूचना मीरगंज व्यापार मंडल और सर्राफा मंडल अध्यक्ष रामनरायन गुप्ता को दी। सूचना मिलते ही अध्यक्ष रामनरायन और उनकी टीम एक्शन में आ गई।
ठगी के आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया और कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित व्यापारी निकित ने ठगी की कोशिश की तहरीर थाने में दे दी है। जानकारी यह भी मिली है कि यही चालबाज सोने के बताकर नकली जेवर बेचने सुबह थनेटा में कृष्ण पाल गंगवार ज्वैलर्स की शॉप पर भी गया था। दुकानदार ने माल नहीं खरीदा तो वहां से चला आया था। हालांकि, सर्राफा मंडल नगर अध्यक्ष रामनरायन ने देर शाम बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो जाने पर व्यापारी द्वारा दी गई तहरीर वापस ले ली गई है। पुलिस ने चेतावनी देकर युवक को छोड़ भी दिया है।

