- चुनावी रंजिश में पीट-पीटकर मार डाला था युवक को
एफएनएन, अल्मोड़ा : राजेंद्र चम्याल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चुनावी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया। हत्यारोपित आठ और लोगों की पुलिस को तलाश है। गुजरी 20 जुलाई को सुपई तिवारी निवासी राजेंद्र सिंह चम्याल को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया था। 22 जुलाई को मृतक की पत्नी कमला देवी चम्याल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा की रेगुलर पुलिस से जांच की सिफारिश पर 27 जुलाई को डीएम के निर्देश पर विवेचना कोतवाली को दी गई थी।
जांच में सामने आया कि 11 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मुख्य आरोपित क्षेत्र पंचायत सदस्य सुपई गिरधर सिंह सुपियाल उर्फ गुड्डू, राजेंद्र सिंह डोलिया निवासी सुपई सुपियाल गांव तथा करन सिंह डोलिया निवासी सुपइ तिवारी (भैंसियाछाना ब्लॉक) को गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों ने घटना को नया मोड़ देने की कोशिश करते हुए आरोप लगाया था कि मृतक राजेंद्र गांव में मारपीट करता है, मगर जांच में ऐसा कोई विवाद सामने नहीं आया।