- कार नहर में गिरी, एक को बचाया गया
एफएनएन, बरेली: बरेली के तीन लोग गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में गंग नहर में समा गए। उनकी स्विफ्ट कार नहर में गिरने से यह घटना हुई। बरेली से गाजियाबाद होते हुए ये लोग नोएडा जा रहे थे। कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें बीडीए कॉलोनी के परम वीर पुत्र गजाधर को बचा लिया गया है। जबकि संजीव, आशीष तथा विनोद कुमार उर्फ दिल्लीधर का कोई पता नहीं लग सका है।
इन सभी की तलाश जारी है। पुलिस व गोताखोर की टीमें संजीव आशीष और विनोद कुमार की तलाश में जुटी हैं। गंगनहर में गोताखोरों की कोशिशें जारी हैं। गंग नहर से कार को निकाल लिया गया है। इधर, इस घटना की सूचना से लापता युवकों के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।