एफएनएन, नैनीताल : नैनीताल से हल्द्वानी के बीच रविवार सुबह हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही टैक्सी रविवार सुबह करीब बजे ज्यूलीकोट के निकट आमपड़ाव से खाई में गिर गई।
यहां से गुजर रहे अन्य वाहनों ने इसकी सूचना ज्यूलीकोट चौको को दी। जहां से पुलिस कर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में हल्द्वानी निवासी चंदन एवं रुद्रपुर निवासी पप्पू कश्यप की मृत्यु हो गई है। जबकि टैक्सी चालक सतपाल आर्य निवासी बेतालघाट, अजय राणा निवासी रुद्रपुर व विजेंद्र सिंह निवासी हल्द्वानी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं एक दूसरे हादसे में रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे हल्द्वानी से नैनीताल आ रही कार ज्यूलीकोट के बैंड नंबर एक के समीप हादसे का शिकार हो गई। जिसमें होटल आर्मडेल नैनीताल निवासी अतिन साह की मृत्यु हो गई। वहीं चालक सुरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी कोटाबाग गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे हायर सेंटर भर्ती करवाया गया है।