

एफएनएन, रुद्रपुर : शहर की डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर की ओर से नगर निगम में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कल शिविर के पहले दिन उद्घाटन नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने किया। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा जांच की गई और दवाई दी गईं।
अस्पताल के एमडी डॉ गौरव अग्रवाल ने बताया कि शिविर में शुगर, हेपेटाइटिस और ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच की जा रही है। पहले दिन शिविर में 100 लोगों का परीक्षण किया गया। डॉ गौरव अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल का उद्देश गरीब मरीजों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। उन्होंने शिविर में लोगों से पहुंचने की अपील की। इस मौके पर डॉ गौरव अग्रवाल के अलावा डॉक्टर पारस अग्रवाल, डॉक्टर रूबी गुप्ता आदि मौजूद थे।