आतंकी संगठन ने मोबाइल फोन पर दी धमकी
एफएनएन, उन्नाव : भाजपा सांसद साक्षी महाराज को पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन ने मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। यह भी कहा है कि उनके आवास को बम से उड़ा दिया जाएगा। सांसद ने तहरीर में कहा है कि उनके मोबाइल फोन पर सोमवार शाम करीब 4:24 फिर 4:26 बजे फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पाकिस्तान के आतंकी संगठन से जुड़ा बताया। कहा कि तुमने मेरे मित्र मोहम्मद गफ्फार को पकड़वाकर अपनी मौत को मोल लिया है। 10 दिन में जैसे ही मौका मिलेगा, तुम्हे मार दिया जाएगा। सांसद के मुताबिक फोन करने वाले ने ङ्क्षहदू देवी-देवताओं को अपशब्द भी कहे और कहा कि मोदी और मोहन भागवत ने अयोध्या में मंदिर की नींव जरूर डाल दी है, लेकिन हम अयोध्या को जल्द ही तुर्की बनाएंगे और वहां फिर से बाबरी मस्जिद तैयार होगी।
पहले भी मिली हैं धमकियां
सांसद के अनुसार उन्हें इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। एक मामले में मोहम्मद गफ्फार को एटीएस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। सदर कोतवाल दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया कि सांसद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एसपी से कहा गया है।