Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबंसल ज्वैलर्स' पर इस फेस्टिवल ट्रिपल धमाका, 30 प्रतिशत तक की बम्पर...

बंसल ज्वैलर्स’ पर इस फेस्टिवल ट्रिपल धमाका, 30 प्रतिशत तक की बम्पर छूट साथ ही साथ प्रत्येक 60 हज़ार की खरीद पर लकी ड्रा में इनाम जीतने का अवसर और एक लाख से अधिक की ज्वैलरी खरीद पर गिफ्ट

  • फेस्टिवल में पुरूस्कार जीतने का अवसर 
  • 30 प्रतिशत तक बम्पर छूट का ऑफर 

एफएनएन, रुद्रपुर : उत्तराखंड में कुमायूँ के रुद्रपुर और हल्द्वानी में बंसल ज्वैलर्स के शोरूम में इस फेस्टिवल ट्रिपल धमाका किया है। स्वर्ण आभूषण की मेकिंग और डायमंड ज्वैलरी में डायमंड के मूल्य में बम्पर छूट का ऑफर किया है। यह छूट 30 प्रतिशत तक है। वैसे भी यह फेस्टिवल आपके लिये स्वर्ण आभूषण और डायमंड ज्वैलरी खरीदने के लिये शुभ है और ऊपर से इतनी छूट अब आप खुल कर अपनी ज्वैलरी यंहा से खरीद सकते हैं इसके साथ ही साथ रुद्रपुर और हल्द्वानी के शो रूम पर प्रत्येक 60 हज़ार रूपये मूल्य की खरीद पर लकी ड्रा का कूपन डाला जायेगा। जिसमे इनाम जीतने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा ,स्वर्ण आभूषण खरीद पर आप पुरूस्कार के भागीदार बन सकते है। लाखों रूपये के लकी ड्रा एवम गिफ्ट रुद्रपुर और हल्द्वानी शोरूम पर अलग अलग निकाले जायेंगे। ड्रा 4 नवम्बर-21 को दीपावली के शुभ अवसर पर निकाला जायेगा।प्रत्येक ग्राहक को सरप्रीज गिफ्ट दिया भी जाएगा।

  •  हॉल मार्क और ज़्यादा फैलाव की ज्वैलरी

बंसल ज्वैलर्स के रुद्रपुर और हल्द्वानी शो रूम में शुद्धता ओर नये मनमोहक डिजाइनो के स्वर्ण आभूषण जैसे होलो पैटर्न, एंटीक ज्वैलरी, ट्रेडिशनल ज्वैलरी,कलकत्ता ज्वैलरी,टर्की ज्वैलरी,कुमाउँनी ज्वैलरी,गढ़वाली ज्वैलरी,राजस्थानी ज्वैलरी आदि की सारी रेंज उपलब्ध है। विशेष रूप से बंसल ज्वैलर्स के शोरूम पर हल्के वजन में ज़्यादा फैलाव की ज्वैलरी उपलब्ध है।100ग्राम के लुक वाले आभूषण मात्र 60/70 ग्राम में उपलब्ध है। डायमंड ज्वैलरी की रेंज मात्र 5 हज़ार से शुरू है।

  • सिल्वर ज्वैलरी और गिफ्ट आइटम का विस्तार 

अब बंसल ज्वैलर्स के रुद्रपुर शो रूम के भीतर ही स्वर्ण आभूषणों के साथ-साथ सिल्वर (चाँदी) का एक अलग भव्य शोरूम स्थापित किया गया है। जिसमे सिल्वर (चाँदी) की भरपूर रेंज मिलेगी,आभूषणों के साथ सुन्दर डिजाइनो के गिफ्ट आइटम भी मौजूद है। विशेष कर त्यौहारों के मौके पर सिल्वर के बर्तन,पायजेब,बिछवे, टाप्स,सिक्के, मूर्तियों के साथ अनमोल और आकर्षक गिफ्ट भी उपलब्ध है। जिनकी रेंज 500 रूपये से शुरू होकर एक लाख रूपये मूल्य तक उपलब्ध है।

  • हॉल मार्क की ज्वैलरी 

आपको बता दे कि ‘बंसल ज्वैलर्स’ के रुद्रपुर और हल्द्वानी के शो रूम पर हॉल मार्क के साथ शुद्धता से भरपूर स्वर्ण आभूषण मिलते है। ‘बंसल ज्वैलर्स’ की स्थापना 25 सितम्बर 2014 को हुई गई थी। स्वर्ण आभूषण के क्षेत्र में बंसल ज्वैलर्स ने ग्राहकों के भरोसे के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है।

  • प्रदीप बंसल ने दी फेस्टिवल पर सभी को दी शुभकामनाये 

बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल ने त्यौहारों के शुभ अवसर पर सभी ग्राहकों को शुभकामनाये देते हुए अपील की है कि अपने त्यौहार, शादी या किसी भी मौके पर ज्वैलरी खरीदनी हो तो एक बार को बंसल ज्वैलर्स पर अवश्य आएं और आज के नये नये डिज़ाइन की ज्वैलरी की खरीददारी कर आनंद का अनुभव प्राप्त करें। प्रदीप बंसल ने बताया हमारा वायदा है की आपको अपनी पसंद की ज्वैलरी खरीदने के लिये अब दिल्ली, मुंबई,कलकत्ता या जयपुर जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा है कि कम वजन में ज़्यादा फैलाव की रेंज आपका मनमोह लेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments