
एफएनएन, इंदौर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित उनके घर के आसपास मौजूद घरों में चोरी का प्रयास किया गया. इस घटना के संबंध में कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. जिसमें नकाबपोश 4 से 5 बदमाश दिख रहे हैं. इसी के आधार पर पुलिस को भी शिकायत की गई है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.
जीतू पटवारी के ऑफिस में जाते दिखे बदमाश
चोरी किए गए सामान की नहीं मिली है जानकारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर से बदमाश किस तरह के सामान चोरी कर ले गए हैं. इसके बारे में अभी तक उनके परिजन द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है. चोरी किए गए सामान को लेकर कोई शिकायत भी नहीं की गई है. वहीं, उनके घर के आसपास रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी के घर में भी चोर काफी देर तक आते-जाते दिखे. बताया जा रहा है कि करीब ढाई से तीन घंटे तक बदमाश क्षेत्र में ही मौजूद रहे. जिससे आशंका जताई जा रही है कि एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

