Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेश'नमाज पढ़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी अपील', मेरठ के शहर...

‘नमाज पढ़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी अपील’, मेरठ के शहर काजी ने कहा- मुल्क में किराएदार नहीं हैं…

एफएनएन, मेरठ: शाही ईदगाह में शहर काजी जैनुस साजिदीन ने ईद की नमाज पढ़ने के बाद खुत्बा पढ़ते हुए कहा, संविधान हर मजहब के लोगों को इबादत करने की आजादी देता है। ईद पर ईदगाह में ही नमाज पढ़ी जाती है। इधर, कुछ सालों से ईदगाह के बाहर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाई जा रही है। इस बारे में राष्ट्रपति और अल्पसंख्यक आयोग में गुहार लगाई गई है, अगर वहां सुनवाई नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।

नमाज के पहले नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर के नारे लगे। कुछ लोग बांह पर काली पट्टी भी बांधे नजर आए। बड़ी संख्या में लोग फलस्तीन झंडे लगे स्टीकर लगाए थे जिस पर लिखा था- शांति के लिए प्रार्थना फलस्तीन के लिए प्रार्थना करें। कारी शफीकुर्रहमान ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए एक जगह एक मुश्त वोट डालने की अपील की।
WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
नमाज के पहले तकरीर करते हुए कारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि कांवड़ में जिस तरह हिंदुओं को सहूलियत दी जाती है तो क्या हमें 10 मिनट नमाज के लिए सहूलियत नहीं दी जा सकती है। उलमा ने ईदगाह के बाहर नमाज न पढ़ने देने पर भेदभाव का आरोप लगाया। कहा कि हम मुल्क में किराएदार नहीं साझेदार हैं। कहा, चंद साल से कानून को एक तरफ रख देश की हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज्बातों के आधार पर फैसले किए जा रहे हैं।

कहा कि फलस्तीन में मुसलमानों पर जुल्म हो रहे हैं। उन्होंने इजरायल के उत्पादों का बायकाट करने की अपील की। कहा शहर से 40 किलोमीटर दूर एक व्यक्ति खुले आम जहर उगलता है उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, (उनका इशारा डासना के महंत यति नरसिंहानंद की ओर था) यहां पर जरा सी गलत बयानी हो जाए तो गिरफ्त में आ जाते हैं।

मस्जिदों में दो बार में पढ़ी गई नमाज

जिलों में ईद की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई। प्रशासन ने पहले ही प्रशासन ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की गाइडलाइन जारी की थी। शहर व आसपास के क्षेत्रों से अधिक भीड़ आने के कारण नमाज पढ़ने वालों की संख्या काफी रहती है। सड़क पर नमाज पढ़ने के बजाय इस बार सकारात्मक पहल हुई। मस्जिदों में अधिक भीड़ के कारण प्रदेश के कई मस्जिदों में दो बार नमाज पढ़ी गई। इस दौरान देश में अमन-चैन, शांति, तरक्की की दुआ की गई।

अलीगढ़ में लहराए फलस्तीन समर्थित पोस्टर

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ में नमाज के बाद कुछ युवक फलस्तीन के समर्थन में पोस्टर लेकर पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें जाने के लिए कहा, लेकिन नहीं माने। न मानने पर पुलिस ने कुछ युवकों को जीप में बिठा लिया। इससे नाराज अन्य लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दी। नोकझोंक भी हुई। हंगामा होने पर पुलिस ने नाम-पते पूछकर पकड़े युवकों को जाने दिया। सीओ अभय पांडेय ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर युवकों को चिह्नित किया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें…सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश, एलजी लिख रहे केंद्र को चिट्ठी’, आतिशी का बड़ा दावा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments