- मुख्यमंत्री ने कहा, विधायक टेस्ट कराने को तैयार
- पुलिस अपना काम कर रही है : त्रिवेंद्र रावत
एफ़एनएन, देहरादून : यौन शोषण के आरोपों से घिरे द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी डीएनए टेस्ट कराने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि नेगी ने पुलिस जांच में सहयोग का भरोसा दिलाया है। रावत का कहना है कि पुलिस निष्पक्ष होकर इस मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि द्वाराहाट में रहने वाली एक महिला ने महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस महिला का कहना है कि उससे पैदा हुआ बच्चा भी नेगी का ही है। उसने नेगी के डीएनए जांच की मांग की है, साथ ही उनके परिवार पर धमकाने का आरोप भी लगाया है। देहरादून पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है। जगह जगह जगह विधायक के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि विधायक डीएनए जांच कराने के साथ ही पुलिस की जांच में पूर्ण सहयोग करने को तैयार है।