Saturday, January 18, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीय...तो गुजरात में बनेगी उड़ने वाली कार, जानिए क्या है कीमत

…तो गुजरात में बनेगी उड़ने वाली कार, जानिए क्या है कीमत

एफएनएन, नई दिल्ली : भारत में जल्द ही उड़ने वाली कार का निर्माण काम शुरू हो सकता है।  जी हां, भारत में एक ऐसी कार बनने रही है जो ट्रैफिक में फंसने पर आपको आसमान में उड़ाकर ले जाएगी। नीदरलैंड की फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी Pal-V  गुजरात में प्लांट लगाने जा रही है। यह गाड़ी आपको ट्रैफिक में कार की फीलिंग देगी और ट्रैफिक से निकल कर सीधे उड़ान भरना हो तो आपको केवल 30 बाय 30 फीट की खुली जगह चाहिए होगी।

भारत में इस कार की कीमत लगभग 3.5 से 4 करोड़ रुपए होगी। जानकारी के मुताबिक PAL-V के वाइस प्रेसिडेंट कार्लो मासबोमिले और गुजरात के प्रधान सचिव एम के दास के बीच MOU भी साइन हो चुके हैं। कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य सरकार PAL-V को प्लांट सेटअप करने के लिए हर तरह की मंजूरी मिलने में मदद कर रही है। PAL-V के इंटरनेशनल बिजनेस वाइस प्रेसिडेंट कार्लो मासबोमिले ने बताया कि चलती कार 3 मिनट में दौड़ते हुए उड़ती कार में तब्‍दील हो जाएगी, जब ये लैंड करेगी तब उसका एक इंजन काम करेगा जिससे गति सीमा 160 किमी प्रति घंटे की रहेगी। Pal-V भारत में आटो या एविएशन से जुड़ी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करना चाहती है और गुजरात में करीब 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर अपना प्लांट लगाना चाहती है।

कार की ये है खासियत

गौरतलब है कि इस उड़ने वाली गाड़ी में दो लोगों के बैठने की जगह होगी। यह कार तीन सीट वाली कार से दो सीट वाले गायरोकॉप्टर में सिर्फ 10 मिनट में बदल जाती है। यह आठ सेकेंड के अंदर शून्य से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। बता दें कि विश्व की पहली चलने और उड़ने वाली कार फ्लोरिडा में लॉन्च हो चुकी है जिसका नाम Pal-V ही रखा गया है। इस कार के ऊपर रियर प्रोपेलर लगे हैं जिनकी मदद से यह कार 12,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकती है।

 

ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments