
- आगरा में एक महिला आरक्षी ने हाथ में रिवाल्वर लेकर लहराते हुए एक डायलॉग पर वीडियो बनाया था, जिसके वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है, प्रियंका के इंस्टाग्राम पर इसके अलावा भी कई वीडियो अपलोड हैं।
एफएनएन, आगरा : हाथ में रिवॉल्वर लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाली महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा को तत्काल प्रभाव से किया गया लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी आगरा मुनिराज ने लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया है। प्रियंका मिश्रा ने एक वीडियो बनाया था, जिसके वायरल होने के बाद ये कारवाही की गई है।