
एफएनएन, हैदराबाद: साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बारे में जानकारी फैलाने के केंद्र के अभियान के तहत, जब भी कोई फोन करता था तो पहले से रिकॉर्ड किया गया मैसेज सुनाई देता था. जिसमें अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती थी. इस कॉलर ट्यून में वे साइबर फ्रॉड के खिलाफ अवेयरनेस फैलाते थे. लेकिन अब ये कैंपेन खत्म हो गया है और आज से ये कॉलर ट्यून हटा दी गई है. दरअसल इसको लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की थी जिसके बाद इसे हटाया गया.
कॉलर ट्यून की वजह से होती थी परेशानी
अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून इसलीए हटाई गई क्योंकि इसके खिलाफ कई शिकायत हुईं, जिनमें कहा जा रहा था कि कॉलर ट्यून इमरजेंसी सिचुएशन में बाधा बन सकती है, क्योंकि कॉल करने वालों से तुरंत कॉन्टैक्ट नहीं हो पाता और कॉलर ट्यून लंबी होने की वजह से काफी परेशानी होती है.
हाल ही में, श्री बच्चन को इस ट्यून के लिए ट्रोल भी किया गया था. दरअसल बिग बी ने हाल ही में एक रेंडम पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा, ‘जी हां हुजूर, मैं भी एक फैन हूं’. तो इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने रिप्लाई करते हुए कहा, ‘तो फोन पर बोलना बंद करो’. इस पर अमिताभ ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सरकार को बोलो भाई, उन्होंने जो कहा हमने कर दिया’.
कोरोना के टाइम पर भी हुई थी आलोचना
इससे पहले अमिताभ बच्चन की कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानियों पर इसी तरह की एक पहले से रिकॉर्ड की गई कॉलर ट्यून को लेकर आलोचना की गई थी. दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी, जिसमें महानायक और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के संक्रमित होने के बाद, उनकी आवाज को ट्यून से हटाने का निर्देश देने की मांग की गई थी.
गौर करने वाली बात ये है कि अमिताभ एक ऐसे एक्टर हैं जो समय के साथ चलते हैं. आज का दौर सोशल मीडिया का है और महानायक सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार वे अपने फैंस के कमेंट्स का रिप्लाई भी करते हैं, जैसा कि अभी किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी पिछली बार ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘वैट्टेयन’ में नजर आए थे. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में ‘सेक्शन 84’ है, इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘कल्कि 2898’ एडी भी शामिल हैं.

