एफएनएन, रुद्रपुर: केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के द्वारा रुद्रपुर विधानसभा से बाबा अमरनाथ यात्रा मे जाने वाले सभी शिव भक्तों का दिल्ली में स्वागत किया गया।
उनके साथ में श्याम जाजू, राकेश मिश्रा, आराध्या स्वामी, विनय बापना भी थे। जिला महामंत्री अमित नारंग, सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, सुनील ठुकराल, मयंक कक्कड़, अजय चड्डा,भरत शाह, राजन राठौर, निशांत भल्ला, अंकित नरूला, आदेश ठाकुर, संदीप चावला, अवनीश त्रिवेदी आदि शिव भक्त इस दौरान मौजूद रहे।