- हिरासत में लिए गए दम्पति ने साथी के सहयोग से स्वाकारी हत्या की बात
- प्रापर्टी के लिए हत्या कर दफनाए गए थे चारों के शव
एफएनएन, रुदपुर : यहां ट्रांजिट कैंप की राजा कालोनी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से परदा उठ गया है। पांच फिट तक खुदाई होने के साथ ही दुर्गंध उठने लगी है, यानी साफ है कि शव यहीं दबे हैं। इधर पकडे़ गए दम्पति लड़की व दामाद ने भी हत्या की बात स्वीकार कर ली है। दामाद ने पुलिस को बताया है कि एक साल पहले उसने सास-ससुर और दो सालियों को मौत के घाट उतारने के बाद इसी घर में दफना दिया था।
इनकी की गई हत्या
हीरालाल 55, उसकी पत्नी हेमवती 45 और दो बेटियां पार्वती 24 और दुर्गा 20 , ये लोग ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में ही रहते थे। पुलिस के अनुसार हीरालाल ने सबसे बड़ी बेटी लीलावती की शादी नरेन्द्र गंगवार से की थी। नरेन्द्र घर जमाई था। 2015 में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ। नरेन्द्र अगंगवार और उसकी पत्नी लीलावली प्रॉपर्टी को हड़पना चाहते थे। हीरालाल की दो और बेटियां थीं तो उसने नरेन्द्र के नाम प्रापर्टी करने से मना कर दिया था। इसके बाद नरेंद्र अलग रहने लगा था। पिछले साल 20 अप्रैल को नरेन्द्र, उसकी पत्नी और उसके किराएदार विजय ने इन चारों को मार डाला और शव दफना दिए।
ऐसे सामने आया पूरा सच
हीरालाल का मीरगंज, बरेली में मकान और खेत है। दुर्गाप्रसाद नाम का व्यक्ति इसकी देखरेख करता है। अगस्त में नरेंद्र मीरगंज पहुंचा और बताया कि उसके ससुर और साली की मौत हो चुकी है जबकि सास और सली एक साल से लापता हैं। लिहाजा वह प्रॉपर्टी उसके नाम कर दें। दुर्गा प्रसाद को संदेह हुआ। वह रुद्रपुर आए और लोगों से पूछताछ की तो पता लगा कि मकान तो एक साल से बंद है। पुलिस ने जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो नरेन्द्र ने पत्नी और साथी विजय के साथ मिलकर हत्या की बात कुबूल कर ली।