

- अब तक चार फिट जमीन खोद चुकी है पुलिस
- पसीना-पसीना हुए अफसर
एफएनएन, रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की राजा कालोनी में हत्या कर चार लोगों के शव दफनाए जाने को लेकर जहां अफरा-तफरी मची है, वहीं चार फिट जमीन खोदे जाने के बाद भी अभी तक शव बरामद नहीं हुए हैं । पुलिस इस मामले में एक दम्पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी मान रही है कि कहीं ये सूचना गलत तो नहीं है।
बता दें कि मलिन बस्ती ट्रांजिट कैंप की राजा कालोनी के एक मकान में चार शव दबे होने की सूचना पुलिस तक पहुंची थी। आईजी और एसएसपी इस सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए थे। एक रिश्तेदार पर आरोप लगाया गया था जिसे उसकी पत्नी समेत पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। जिन लोगों हीरालाल उसकी पत्नी हेमवती और दो पुत्रियों को गायब बताया जा रहा है, वह कहां हैं इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है। फिलहाल मकान की खुदाई का काम जारी है और चार फिट तक मकान के फर्श को खोदा जा चुका है। पुलिस दम्पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।