एफएनएन, नानकमत्ता: नानकमत्ता नगर के मुख्य चौराहे पर दुकानदारों ने भीषण गर्मी वह चिलचिलाती धूप के चलते छबील लगकर राहगीरों को ठंडे मीठे जल का प्रसाद वितरण किया।
आने जाने वाले राहगीरों और बड़े वाहनों के रोककर ठंड मीठे जल प्रसाद वितरण किया। राहगीरों ने मीठा पानी पीकर राहत की सांस ली। शरबत वितरण के लिए अनेकों लोग सेवा भाव से अपना योगदान देने के लिए जुटे रहे।सेवा करने वालों में भाजपा के विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा राजन चौहान, दिनेश रस्तोगी, संदीप सिंह टुरना, सुनील सागर, रमनदीप सिंह प्रमोद गर्ग कांशी राम सागर,बलक राम सक्सेना, सुरजीत सिंह टुरना आदि लोग मौजूद थे