Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधमां से गद्दारी करने वाले को माफ नहीं करेगी जनता

मां से गद्दारी करने वाले को माफ नहीं करेगी जनता

एफएनएन, रुद्रपुर : रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र 66 से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा की लोकप्रियता और बढते जन-समर्थन का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को महानगर के वार्ड 30 से कांग्रेस परिषद प्रत्यशी रहे मनोज मदान ने बडी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने शामिल होने वालों में सोहन लाल मदान, प्यारे लाल मदान, राजा मदान, अशोक मदान, सोनू मदान, श्याम मदान, अनिल मदान, रोहित मदान, महेंद्र मदान, रमेश मदान, हरीश मदान, अपूर्व मदान, विपिन मदान, कार्तिक मदान, मुकुल मित्तल, शुभम गर्ग, कशिश रहेजा, पारस बाबा, सोनल कुमार मदान आदि शामिल हैं।

वक्ताओ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा को मिल रहे जन-समर्थन से बाकी प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी बोखला गये हैं। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे राजकुमार ठुकराल का ताज़ा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ठुकराल भाजपा को राजनीतिक मा बताकर मा जैसे पवित्र रिश्ते का अपमान कर रहे हैं। जरा सोचिए क्या कोई अपनी मां से बगावत करता है। क्या कोई अपनी मां से इतनी नफरत कर सकता है कि उसे जनता के बीच बदनाम करे।

वक्तओ ने कहा कि यह वही भाजपा है जिसने ठुकराल को राजनीति में चलना सिखाया था। जिसने जमीन से आसमान तक पंहुचाया। अपनी राजनीतिक मा से गद्दारी करने वाले ठुकराल को रुद्रपुर की जनता इस बार ऐसा सबक सिखाने के लिए तैयार हो गई है कि भविष्य में कोई अपनी मां से बगावत करने से पहले सौ बार सोचेगा। क्यों कि जो अपनी मां का नहीं वह किसी का सगा नहीं हो सकता। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ कर ठुकराकर ने शायद जीवन की सबसे बडी भूल की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments