Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीदेश में आठ सौ के पार पहुंचा ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा

देश में आठ सौ के पार पहुंचा ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा

एफएनएन, दिल्ली : देश में ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को राजस्‍थान में 23, पश्चिम बंगाल में पांच, ओडिशा और यूपी में एक-एक, तमिलनाडु में 11 और आंध्र प्रदेश में 10 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के मामलों में तेजी का आंकड़ा बढ़कर आठ सौ के पार पहुंच गया है। कोरोना का यह वैरिएंट अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच गया है। दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है जहां ओमिक्रोन के 167 मामले आए हैं।

किस राज्‍य में कितने मामले

  • दिल्ली- 238
  • महाराष्ट्र- 167
  • गुजरात- 73
  • केरल- 65
  • तेलंगाना- 62
  • राजस्थान- 68
  • कर्नाटक-34
  • तमिलनाडु-45
  • हरियाणा-12
  • पश्चिम बंगाल-11
  • मध्‍य प्रदेश-9
  • ओडिशा-9
  • आंध्र प्रदेश-6
  • उत्तराखंड-4
  • चंडीगढ़-3
  • जम्मू-कश्मीर-3
  • उत्‍तर प्रदेश-2
  • गोवा-1
  • हिमाचल प्रदेश-1
  • लद्दाख-1
  • मणिपुर-1
  • अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के कारण मामले बढ़े : जैन

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री जिनकी हवाई अड्डे पर जांच की गई थी और जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ऐसे लोग कुछ दिनों के बाद संक्रमित पाए जा रहे हैं। यही नहीं इन लोगों के परिवार के सदस्य भी संक्रमित हो रहे हैं। देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के कारण ही मामले बढ़े हैं। जैन ने कहा कि अब जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों की जांच रिपोर्ट हवाई अड्डे पर निगेटिव आती है तो भी उनको एक हफ्ते के लिए होम क्‍वारंटीन के नियम का पालन करना होगा।

  • एक दिन में 302 लोगों की मौत

वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 9,195 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,48,08,886 हो गया है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 77,002 हो गई है। यही नहीं बीते 24 घंटे में संक्रमण से 302 लोगों की मौत हो गई है जिससे महामारी से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 4,80,592 हो गई है। राहत की बात यह है कि देश में लगातार 62 दिन से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं।

  • टीकों की 143.15 करोड़ से अधिक खुराक दी गई

मौजूदा वक्‍त में देश में रिकवरी रेट 98.40 फीसद है जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 3,42,51,292 लोग कोरोना को हरा कर ठीक हो चुके हैं। यही नहीं देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 143.15 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। महामारी से अब तक महाराष्ट्र में 1,41,476, केरल में 47,066, कर्नाटक में 38,318, तमिलनाडु में 36,750, दिल्ली में 25,107, उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,733 लोगों की मौत हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments