एफएनएन, रुद्रपुर : काशीपुर के एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी और उसके पार्टनर पर महिला से यौन शोषण के आरोप लगे हैं। महिला ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला हाईप्रोफाइल होने से चर्चा का विषय बना हुआ है। यह हॉस्पिटल कोरोनाकाल में भी काफी चर्चा में रहा है। अब इस अस्पताल में नर्स के पद पर काम करने वाली एक महिला ने यहां के एमडी और अस्पताल के पार्टनर के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। महिला का कहना है कि उसका शारीरिक शोषण किया गया है, जब उसने विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। महिला का आरोप है कि उसके अश्लील फोटो भी खींचे गए और उनको वायरल किया गया। महिला पिछले 5 साल से यौन शोषण को झेल रही थी। क्रमश :